IANS

प्रीमियर लीग : टोटेनहम हॉटस्पर ने 3-1 से जीती लंदन डर्बी

 लंदन, 25 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 13वें दौर के मुकाबले में टोटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार को यहां चेल्सी के अजय क्रम को रोकते हुए 3-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की।

  ईपीएल के 2018-19 सीजन में चेल्सी की यह पहली हार है। इससे पहले, चेल्सी ने मौरिजियो सारी के मार्गदर्शन में इस सीजन एक भी हार नहीं झेली थी।

बीबीसी के अनुसार, वेम्बली स्टेडियम में मिली इस महत्वपूर्ण जीत के कारण टोटेनहम तालिका में 30 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और चेल्सी की टीम 28 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गया है।

टोटेनहम ने घरेलू मैदान पर पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम के डिफेंस के संभलने से पहले ही तीन गोल दाग दिए।

मेजबान टीम ने पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया। आठवें मिनट में युवा मिडफील्डर डेली एली ने बॉक्स के बाहर से क्रिस्टियन ऐरिक्सन द्वारा दिए गए क्रॉस पर हेडर के जरिए मैच का पहला गोल दागा।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद मेजबान टीम ने अपने अटैकिंग खेल को जारी रखा। 16वें मिनट में इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने बॉक्स के बाहर से दमदार गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।

चेल्सी के डिफेंस और मिडफील्ड को मेजबान टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों की तेजी के कारण बहुत परेशानी हुई। बॉल पोजेशन न होने पर मिडफील्डर जॉर्जीनियो और एंगोलो कान्ते कमजोर नजर आए और गेंद मिलने के बाद भी उनके पास सटीक नहीं रहे। इसके कारण ईडन हैजार्ड जैसे करिश्माई विंगर भी कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए।

दक्षिण कोरिया के फारवर्ड खिलाड़ी सोन ह्यूंग-मीन ने चेल्सी को विंग पर लगातार परेशान किया। वह मेहमान टीम के डिफेंडरों के लिए काफी तेज साबित हुए। 54वें मिनट में सोन ने मेजबान टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

चेल्सी ने इसके बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया लेकिन वो मैच में वापसी करने के लिए काफी साबित नहीं हुआ। 85वें मिनट चेल्सी के स्ट्राइकर ओलिवर जिरू ने मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा। इस सीजन जिरू का यह पहला गोल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close