प्रीमियर लीग : युनाइटेड ने पैलेस से गोल रहित ड्रॉ खेला
मैनचेस्टर, 25 नवंबर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 13वें दौर के मुकाबले में शनिवार को यहां क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला।
बीबीसी के अनुसार, ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए इस ड्रॉ के बाद युनाइटेड 21 अंकों के साथ तालिका में सातवें जबकि पैलेस नौ अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गया है। पैलेस ने 1989 के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड पर पहली जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन वे केवल एक ही अंक हासिल कर पाए।
इस मुकाबले के शुरुआती 15 मिनट में युनाइटेड की टीम हावी नजर आई। मेजबान टीम ने लगातार अटैक किया और पैलेस के डिफेंस पर दबाव बनाया। हालांकि, वे मेहमान टीम के गोलकीपर वेन हेनेसी को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए।
इसके बाद, युनाइटेड की टीम मैच पर अपना कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाई। खराब फॉर्म से जूझ रहे मेजबान टीम के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने एक गोल जरूर दागा लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया।
पैलेस को भी मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन स्पेनिश गोलकीपर डेविड डी गिया ने युनाइटेड को मैच में बनाए रखा। चेईखोऊ कुयाटे ने हेडर के जरिए गोल करने में कामयाबी पाई लेकिन ऑफ साइड होने के कारण वह मेहमान टीम को बढ़त नहीं दिला पाए।
कुयाटे के अलावा पैट्रिक वेन आनहोल्ट ने दो भी गोल करने का प्रयास किया। युनाइटेड के कोच जोसे मोरिन्हो अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आएं।
मैच के बाद मोरिन्हो ने कहा, “आपको दिल और दिमाग लगाकर खेलना चाहिए और मेरा मानना है कि टीम के खिलाड़ियों में जज्बे और जीत की इच्छा की कमी है।”
मोरिन्हो ने कहा, “हमारी टीम में वह तेजी नहीं है, जो मेरी राय में मूल रूप से खिलाड़ियों के दिल और दिमाग के साथ संबंधित होती है। कई मैच काफी खास थे और यह मैच काफी खास था।”
युनाइटेड लीग में अपना अगला मुकाबला शनिवार को सैंट मेरीज स्टेडियम में साउथहैम्पटन के खिलाफ खेलेगी।