IANS

एआईएफएफ ने गौरव को 6 माह के लिए निलंबित किया

 नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने उम्र में गड़बड़ी को लेकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी के फारवर्ड गौरव मुखी को रविवार को छह माह के लिए निलंबित कर दिया।

  गौरव पर लगा यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

अनुशासन समिति ने गौरव को 2015 में एआईएफएफ अकादमी के मैनेजर द्वारा दिए गए बयान और अकादमी में दाखिला लेते समय पेश किए गए उम्र संबंधी दस्तावेज के आधार पर लिया है।

गौरव की वास्तविक उम्र को लेकर उन्हें इससे पहले 2015 में भी समन भेजा गया था।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने साथ ही यह भी कहा कि केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) और प्रतिस्पर्धात्मक पंजीकरण प्रणाली (सीएमएस) में किया गया उनका पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

समिति ने कहा कि सीआरएस और सीमएस में ताजा पंजीकरण के लिए खिलाड़ी या क्लब को मूल दस्तावेज जमा कराने होंगे।

गौरतलब है कि उम्र में गड़बड़ी को लेकर एआईएफएफ ने मंगलवार को गौरव को समन भेजा था और उन्हें निजी तौर पर सुनवाई के लिए शनिवार को अपने मुख्यालय बुलाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close