अमृतसर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 24 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि अमृतसर जिले के निरंकारी सत्संग भवन पर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि मुख्य आरोपी अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद कर लिया गया है।
अवतार कथित रूप से वही शख्स है, जिसने रविवार (18 नवंबर) को अमृतसर जिले के राजासांसी इलाके स्थित अदलीवाल गांव के सत्संग भवन परिसर में प्रार्थना सभा के लिए इकठ्ठा हुए निरंकारी पंथ के अनुयायियों पर पाकिस्तान का बना हथगोला फेंका था।
डीजीपी ने कहा कि अवतार के पाकिस्तान में रहने वाले जावेद और इटली में रहने वाले खालिस्तान समर्थक परमजीत सिंह बाबा नाम के शख्स के साथ रिश्ते हैं।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हुए थे।
इस हमले में अवतार के सहयोगी बिक्रमजीत सिंह को पंजाब पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा था। वह पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है।