‘किया बॉल किड्स’ बनने की चाह में 100 बच्चों ने दिया ऑडिशन
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)| साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के 2019 के संस्करण में बॉल किड्स बनने की चाह में शनिवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में देश भर से आए 100 युवा टेनिस प्रशंसकों ने कठिन ऑडिशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बॉल किड्स बनने की चाह में राजधानी पहुंचे 12 से 15 साल के प्रशंसकों को हर साल जनवरी में मेलबर्न में होने वाली इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के लिए जरूरी मानकों का प्रदर्शन करना पड़ा। इन मानकों में कोर्ट पर अपनी तेजी और तत्परता को प्रमुखता से दिखाना था।
इन बच्चों ने ऑडिशन के दौरान अपनी बॉल कलेक्टिंग और बॉल रोलिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। साथ ही इन्हें यह भी दिखाना था कि ये मानसिक रूप से इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए तैयार हैं और इनके अंदर अदब भी भरपूर है। इन खिलाड़ियों को यह भी दिखाना था कि ब्रेक के दौरान ये खिलाड़ियों का किस तरह के ख्याल रख सकते हैं।
भारत की डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति ने इन 100 प्रशंसकों (लड़के तथा लड़कियां) को गौर से देखा। इन 100 प्रशंसकों का चयन चार महानगरों में आयोजित ट्रॉयल के माध्यम से किया गया है। इनमें से 10 का चयन अंतिम रूप से आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड्स के रूप में चयन होगा और इसकी घोषणा अगले महीने होने वाले संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा।
साल के पहले ग्रैंड स्लैम के बहुत पुराने सहयोगी किया मोटर्स ने भारत में पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड़्स प्रोग्राम लांच किया है। इससे युवा भारतीयों को अपने चहेते खिलाड़ियों को करीब से खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।
इस पहल की शुरुआत 10 नवम्बर को की गई थी। इसमें चार महानगरों से 1800 प्रशंसकों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए हिस्सा लिया। जो बच्चे आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड्स के रूप में चुने जाएंगे, उनका पूरा खर्च किया मोटर्स वहन करेगा।
कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके भूपति ऑडिशन के दौरान मौजूद थे। भूपति ने इन प्रशंसकों की हौसलाअफजाई की और उनसे अपना श्रेष्ठ देने को कहा। साथ ही महेश ने यह भी कहा कि इस तरह की पहल से देश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।
भूपति ने कहा, “मेरी नजर में इस तरह की पहल देश में टेनिस संस्कृति पैदा करने की दिशा में एक अहम कदम हो सकती है। इस साल हमने हर मेट्रो से 500 से 600 बच्चों को आगे आते हुए देखा है। अगले साल यह संख्या 1000 तक जा सकती है। चुने गए बच्चे न सिर्फ मेलबर्न की यात्रा करेंगे बल्कि कई महान खिलाड़ियों के साथ कोर्ट साझा करेंगे। यह इन बच्चों के लिए एक महान पल होगा।”
जॉन मैक्नेरो और रोजर फेडरर जैसे टेनिस के कुछ महान खिलाड़ियों ने ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के दौरान बॉल किड्स की भूमिका अदा की है और फिर आगे जाकर महान खिलाड़ी बने हैं। मैक्नेरो को ब्जोन बोर्ग के कुछ अमेरिकी ओपन मैचों के दौरान बॉल किड बनने का मौका मिला था। इसके बाद मैक्नेरो बोर्ग के बड़े प्रतिद्वंद्वियों में शामिल हुए थे।
भारत में किया मोटर्स के प्रमुख (मार्केटिंग एंड सेल्स) मनोहर भट्ट ने कहा, “हम 2002 से ही आस्ट्रेलियन ओपन के साथ हैं। यह आपसी रिश्ता काफी फायदेमंद रहा है। हम इस बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने का मौका देकर खुशी महसूस कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि इससे देश में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा और इसके कारण अधिक से अधिक बच्चे इस खेल की ओर रुख करेंगे।”