ताइवान में स्थानीय चुनाव के लिए मतदान
ताइपे, 24 नवंबर (आईएएनएस)| ताइवान में शनिवार को स्थानीय सरकार के लिए मतदान हो रहे हैं और इसके साथ ही 10 जनमत संग्रहों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान मेयर और दूसरे स्थानीय अधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मतदान केंद्र सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे बंद होगा। पहले चुनाव के नतीजे और बाद में जनमत संग्रहों के नतीजे शनिवार रात या रविवार तड़के आने की उम्मीद है।
स्थानीय चुनाव के लिए लगभग 1.91 करोड़ लोग 11,047 लोगों की किस्मत की फैसला करेंगे।
जिन मामलों पर जनमत संग्रह हो रहा है, उसमें समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देना, प्रदूषण घटाने के लिए थर्मल बिजली संयंत्र का उत्पादन कम करना, जापान के रेडियोधर्मी दूषित क्षेत्रों से आयातित खाद्यान्न पर प्रतिबंध और टोक्यो ओलम्पिक्स में ‘चीनी ताइपे’ के स्थान पर ‘ताइवान’ के नाम का इस्तेमाल करना है।
कुछ लोगों के मुताबिक, नाम में बदलाव का चीन ने विरोध किया है।
साल 2014 में स्थानीय चुनाव में सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 13 मेयरशिप सीटें जीती थी।
विपक्षी कुओमिंतांग पार्टी (केएमटी) ने छह सीटें जीती थी जबकि निर्दलीयों ने तीन सीटें जीती थी।
विश्लेषकों के मुताबिक, यह चुनाव राष्ट्रपति त्साई इंग वेन के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह है।