फुटबाल : चेल्सी ने कान्ते के करार में किया विस्तार
लंदन, 23 नवंबर (आईएएनएस)| पांच बार के इंग्लिश प्रीमियर लीग विजेता और मौजूदा एफए कप चैम्पियन चेल्सी एफसी ने मिडफील्डर एनगोलो कान्ते के करार को पांच साल और बढ़ा दिया है। कान्ते अब 2023 तक चेल्सी के साथ बने रहेंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय कान्ते 2016 में लिसेस्टर सिटी को छोड़कर चेल्सी से जुड़े थे। उन्हें 2017 में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार मिला था।
कान्ते ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, “चेल्सी के साथ मेरा करार बढ़ने से मैं खुश हूं। पिछले दो साल काफी अच्छे रहे हैं और मैं आगे भी इसकी कामना करना हूं।”
क्लब निदेशक मारिना ग्रानोवस्कयरा ने कहा, “हमें खुशी है कि कान्ते ने एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। जब वह यहां आए थे तो हम जानते थे कि हमने एक विशेष खिलाड़ी के साथ करार किया है। उन्होंने अपने अथक और नि:स्वार्थ प्रदर्शनों से सभी को हैरान कर दिया है।”
कान्ते ने क्लब के लिए अब तक 105 मैचों में चार गोल किए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में टीम को एफए कप जिताने में भी मदद की थी।