रणजी ट्रॉफी : प्लेट ग्रुप में मेघालय, उत्तराखंड ने जीत दर्ज की
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| मेघालय और उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को जीत दर्ज की। मेघालय ने शिलांग में खेले गए मुकाबले में नागलैंड को छह विकेट से मात दी। नागालैंड द्वारा दिए गए 89 रनों के लक्ष्य को मेघालय ने चौथे दिन चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
मैच में कुल 195 रन बनाने के लिए बल्लेबाज योगेश नागर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में नागालैंड की ओर से तहमीद रहमान और पवन सुयाल ने दो-दो विकेट चटकाए।
एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने सिक्किम को एक पारी और 178 रनों से करारी शिकस्त दी। पहली पारी के बाद फॉलोऑन झेल रही सिक्किम चौथे दिन दूसरी पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
सिक्किम की पूरी टीम 140 रनों पर ही ढेर हो गई। सिक्किम की ओर से मिलिंद कुमार ने 61 रनों का योगदान दिया जबकि विपक्षी टीम के लिए दीपक धोपोला ने चार विकेट लिए।
उत्तराखंड के लिए पहली पारी में 220 रन बनाने वाले सौरभ रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।