एयर ओडिशा का ‘उड़ान’ लाइसेंस रद्द
भुवनेश्वर, 23 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कम लागत वाली विमान सेवा कंपनी एयर ओडिशा का उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) रद्द कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। एयर ओडिशा को सात हवाई अड्डों के लिए नियमित उड़ान सेवा का लाइसेंस दिया गया था। एयर ओडिशा की ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और झारखंड समेत पूर्वी क्षेत्रों की उड़ान सेवा रद्द कर दी गई है।
एएआई ने जारसुगुडा, रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और विशाखपत्तनम हवाई अड्डों के लिए उड़ान का संचालन करने का एयर ओडिशा के साथ करार को रद्द कर दिया है।
झारसुगुडा के वीर सुरेंद्र सांई हवाई अड्डे के निदेशक एस. के. चौहान ने कहा, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयर ओडिशा के खराब प्रदर्शन को लेकर 20 नवंबर से करार रद्द कर दिया है। एयर ओडिशा तीन महीने नियमित उड़ान का 70 फीसदी भी संचालित करने में विफल रहा।”