कमजोर वैश्विक संकेतों से एमसीएक्स पर 3 फीसदी लुढ़का कच्चा तेल
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक आपूर्ति बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है, जिसका असर भारतीय वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया जबकि अमेरिकी क्रूड का भाव तीन डॉलर से ज्यादा लुढ़क कर 51 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया।
गुरुनानक जयंती के अवसर पर घरेलू वायदा बाजार में दिन का कारोबार बंद था, लेकिन शाम पांच बजे देश के सबसे बड़े वायदा प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का दाम तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2018 के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
एमसीएक्स पर शाम 6.27 बजे कच्चे तेल का दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 129 रुपये यानी 3.37 फीसदी की गिरावट के साथ 3,694 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले तेल का भाव 3,806 रुपये पर खुला और 3,682 रुपये प्रति बैरल तक लुढ़का।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी सौदे में पिछले सत्र के मुकाबले 2.51 डॉलर यानी 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 60.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जनवरी डिलीवरी सौदे में 3.26 डॉलर यानी 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ 51.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
पिछले महीने तीन अक्टूबर को ब्रेंट कूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था। उसके बाद से कच्चे तेल के दाम में करीब 26 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है।
एंजेल ब्रोकिंग हाउस के ऊर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में और गिरावट आ सकती है क्योंकि तेल की आपूर्ति में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, “मेरा अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड का दाम 58 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 48 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है।”
गुप्ता ने बताया कि अमेरिकी एजेंसी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन 117 लाख बैरल रोजाना हो गया है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति रोजाना 10 करोड़ बैरल है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल के भाव में कमी हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 75.57 रुपये, 77.53 रुपये, 81.10 रुपये और 78.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.56 रुपये, 72.41 रुपये, 73.91 रुपये और 74.55 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल के दाम में दिल्ली में 41 पैसे, कोलकाता में 42 पैसे, मुंबई में 43 पैसे और चेन्नई में 44 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई।