गोल्फ : डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब दीक्षा को
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वें डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब शुक्रवार को अपने नाम कर लिया। दीक्षा ने पार 78 का बेहतरीन कार्ड खेलते हुए खिताब अपने नाम किया।
ऊषा इंटरनेशनल द्वारा 21 से 23 नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट 117 महिला गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट के आखिरी दिन शुक्रवार को कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले, हिमाद्री सिंह ने दीक्षा को कड़ी टक्कर दी। लेकिन, दीक्षा ने टॉप में जगह बनाई।
स्क्वैश खिलाड़ी तन्वी खन्ना पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि थीं।
ऊषा इंटरनेशनल की टूर्नामेंट प्रमुख कोमल मेहरा ने कहा, “लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए साल दर साल इस तरह का प्रतिसाद देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें हमेशा ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर अच्छा लगा है, जो खेलकूद खासतौर से गोल्फ में महिला प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करता है और उन्हें बढ़ावा देता है।”