चेस्ट वाल की बीमारी से जूझ रहे इराकी लड़के को मिला नया जीवन
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| इंटीरियर चेस्ट वाल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे इराक के 16 वर्षीय एक लड़के की यहां बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सफल करेक्टिव सर्जरी हुई। अस्पताल के एक चिकित्सक ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इराक का रहने वाला 16 वर्षीय अब्दुल्ला हसन जन्म से ही इंटीरियर चेस्ट वाल की डिफॉर्मिटी से होने वाली तकलीफें झेल रहा था और इस वजह से वह गंभीर डिप्रेशन का शिकार था। उम्र बढ़ने पर उसका चेस्ट बोन करीब-करीब उसकी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच चुका था। हालत गंभीर होने पर अब्दुल्ला को बीएलके सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल लाया गया और उसकी कार्डिएक और पल्मोनरी इवॉल्यूशन की सर्जरी की गई।
इस बीमारी के कारण अब्दुल्ला के फेफड़े, हृदय और आसपास के अंगों में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उसे अक्सर सांस की परेशानी होती थी।
बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट एंड हेड डॉ. अवतार सिंह बाथ ने कहा, “यह समस्या रोगी को न सिर्फ शारीरिक रूप से परेशान कर रही थी, बल्कि कॉन्फिडेंस कम होने से वह अकेलेपन का शिकार भी हो गया था। हमने ओपन रेविच रिपेयर तकनीक में जरा सा बदलाव किया और स्टर्नम और उसके आसपास की पसलियों की विकलांगता को सिर्फ एक सर्जरी में बिना किसी जटिलता के दूर कर दिया।”
उन्होंने कहा, “पेक्टस एक्सकैवेटम को ठीक करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे असरदार और प्रचलित तरीका ओपन रेविच रिपेयर है। ओपन रेविच रिपेयर के दो स्टेज होते हैं और इसमें बार माइग्रेशन का खतरा होता है। हमने बार माइग्रेशन के खतरे को दूर करने के लिए ओपन रेविच के तरीके में कुछ बदलाव किया और इसे एक सिंगल स्टेज प्रोसीजर में बदल दिया।”
डॉ. अवतार सिंह बाथ ने कहा कि मरीज के चेस्ट वाल की विकलांगता को दूर करने के लिए उसकी खराब कोस्टल कार्टरिज को हटाया गया, स्टर्नल की खराबी को स्टर्नम के वेज ऑस्टेओटोमी के इस्तेमाल से ठीक किया गया और फिर टाइटैनियम प्लेट्स और स्क्रू के माध्यम से उसे सही जगह पर लगा दिया गया। स्टर्नम को ट्रांस्वर्स टाइटैनियम बार की मदद से आसपास के अंगों में सही जगह पर लगाकर एक अतिरिक्त सपोर्ट दिया गया, जिसे अब हटाने की जरूरत भी नहीं है।