डाया-कलर ने खरीदा 5,655 कैरेट का लायन एमरेल्ड ‘इनकालामू’
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| सिंगापुर में हुई कीमती रत्नों की अंतर्राष्ट्रीय नीलामी में उच्च मूल्यवान रत्नों की विशेषज्ञ कंपनी डाया-कलर के निदेशकों राजकुमार और रिसभ टोंगया ने 5,655 कैरेट का असाधारण लायन एमरेल्ड खरीदा है, जिसका नाम ‘इनकालामू’ है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सिंगापुर में वैश्विक एमरेल्ड, रूबी व रत्न आपूर्तिकर्ता जेमफील्ड्स द्वारा यह नीलामी 14-17 नवंबर (2018) को आयोजित की गई थी। इस नीलामी में कुल 2.84 करोड़ डॉलर का राजस्व अर्जित किया गया और रत्नों की औसत कीमत 68.03 डॉलर प्रति कैरेट रही।
नीलामी में कुल 74 फीसदी कैरेटों की बिक्री हुई। साल 2009 के जुलाई से अब तक 30 काजेम नीलामियां आयोजित की गई है, जिसमें कुल 55.6 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ है।
बयान में कहा गया कि इस नीलामी में कुल 40 कंपनियों ने भाग लिया। इन एमरेल्ड्स को जाम्बिया (काजेम) के काजेम माइनिंग लि. द्वारा निकाला गया है, जिसमें 75 फीसदी हिस्सेदारी जेमफील्ड्स की और 25 फीसदी जाम्बिया औद्योगिक विकास निगम की है।
जेमफील्ड्स के प्रबंध निदेशक (उत्पाद और बिक्री) एडिरन बैंक्स ने कहा, “तीन सालों बाद हमारी पहली सिंगापुर एमरेल्ड नीलामी के नतीजे हमारे व्यापारिक ग्राहकों के कारोबार में तेजी लौटने का स्पष्ट संकेत है, जो पिछले कुछ सालों से कठिनाई से गुजर रहे थे। असाधारण 5,655 कैरेट का लॉयन एमरेल्ड ‘इनकालामू’ को काजेम से 2 अक्टूबर 2018 को निकाला गया था। उसके बाद से ही यह अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में व्यापक चर्चा में था, जिसे टाया-कलर के राजकुमार और रिसभ टोंगया ने नीलामी में खरीदा।”