एप्पल ने ‘मैक’ केंद्रित एनीमेटेट हॉलीडे विज्ञापन निकाला
सैन फ्रांसिस्को, 21 नवंबर (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने 2018 की छुट्टियों में अपने पर्सनल कंप्यूटर ‘मैक’ का प्रचार करने के लिए एक एनीमेटेड लघु फिल्म ‘शेयर योर गिफ्ट्स’ रिलीज की है। ‘द वर्ज’ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में एप्पल के ‘फाल’ कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा था कि ब्रांड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी को यह पता होना चाहिए कि कंपनी के लिए ‘मैक’ एक महत्वपूर्ण उत्पाद है।
विज्ञापन में दिखाया गया है कि अपने मैकबुक पर कला बनाने में सारा समय बिताने वाली एक किशोर लड़की उस रात के अपने सपने तक अपनी कला को किसी को दिखाने से डरती रहती है जिसमें उसके कुत्ते ने गलती से खिड़की खोल देती है और वे सभी पन्ने उड़कर बाहर लोगों तक पहुंचने लगते है जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें उसका काम पसंद है। तब उसे महसूस होता है कि साझा करने से बहुत अच्छा महसूस होता है और डर पर जीत मिलती है।
रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञापन में दिखाया गया गीत 16 वर्षीय एक गायिका बिली ईलिश का वास्तविक गीत है जिसने अन्य युवा संगीतकारों की तरह अपने बैडरूम में अपने ‘मैक’ पर गीत लिखना शुरू किया था।
विज्ञापन में एप्पल का कोई अन्य उत्पाद जैसे आईफोन, आईपैड या एप्पल वाच को नहीं दिखाया गया है।