IANS

स्टेन ली की कंपनी ने बिल मेहर पर किया हमला

लॉस एंजेलिस, 20 नवंबर (आईएएनएस)| स्टेन ली की कंपनी ‘पीओडब्ल्यू। एंटरटेनमेंट’ ने एक सार्वजनिक पत्र में लिखकर स्टेन ली के निधन पर अभिनेता बिल मेहर की टिप्पणी के लिए उनकी निंदा की है। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मार्वल के निर्माता के निधन के बाद एक ब्लॉग में उनके लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मैहर के खिलाफ प्रतिक्रिया की है। स्टेन ली का 12 नवंबर को निधन हो गया था।

मेहर ने शुरुआती पोस्ट में कॉमिक्सों को गंभीरता से लेने के लिए अमेरिकी वयस्कों की आलोचना की थी और ली की विरासत की वैधता पर सवाल उठाया था।

इसके जवाब में ली की कंपनी ने लिखा, “मिस्टर मेहर, कॉमिक्स एक साहित्य की तरह कहानियां बताने की डिवाइस हैं। जब स्टेन ली जैसे महान निर्माता द्वारा लिखी गई हों, तो वे हमें एहसास कराती हैं, हमें सोचने देती हैं और हमें ऐसे पाठ सिखाती हैं कि हमें बेहतर इंसान बनाते हैं।”

कंपनी ने आगे लिखा, “स्टेन ने हममें से कई लोगों को सहने और सम्मान करने का एक पाठ पढ़ाया है और उस मैसेज के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम आभारी हैं कि हम कह सकते हैं कि आपका आपके विचारों पर अधिकार है कि कॉमिक्स बच्चों के लिए और मामूली हैं। कई लोग यही बात डिकेंस, स्टीनबेक, मेलविले और यहां तक कि शेक्सपियर के लिए भी कहते हैं।”

कंपनी ने खुद को अलग महसूस करने वाले और परेशान किए गए पाठकों को एक आशा प्रदान करने के लिए ली के योगदान पर जोर देने से पहले मेहर के बयान को घृणास्पद बताया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close