कैमरून, सऊदी अरब सुरक्षा सहयोग शुरू करेंगे
याओंदे, 20 नवंबर (आईएएनएस)| कैमरून और सऊदी अरब ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों का आधार तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। कैमरून के राष्ट्रपति ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही।
कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने दोनों देशों के बीच ‘उत्कृष्ट सहयोग’ संबंधों की समीक्षा करने के लिए राजधानी याओंदे में सोमवार को सऊदी अरब के सहायक रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल-अयेश से मुलाकात की, जिसके बाद यह बयान जारी किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिया ने अयेश के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “हम याओंदे और रियाद के बीच मौजूद उत्कृष्ट सहयोग संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगे।”
बाद में अल-अयेश ने सुरक्षा पर किस तरह से सहयोग किया जाए इस पर विमर्श करने के लिए कैमरून के रक्षा मंत्री से मुलाकात की।
अयेश ने रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम दोनों देशों की सुरक्षा के संबंध में भविष्य में सहयोग करने और दोनों देशों के कमांडरों की एक-दूसरे देशों में यत्राओं का खाका तैयार करेंगे।”