Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

दिल्ली में छाया देवभूमि का जादू , उत्तराखंड दिवस समारोह आया लोगों को पसंद

नई दिल्ली में प्रगति मैदान मे चल रहे 38वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस समारोह के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या और उत्तराखंड पैवेलियन में बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ.धन सिंह रावत शामिल हुए।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर वाटिका लेन में उत्तराखंड के कलाकारों के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से राज्य की विशिष्ट संस्कृति का अवलोकन विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्शकों ने किया ।

डॉ.धन सिंह रावत ने प्रवासी उत्तराखण्डियों को उत्तराखण्ड दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ने अपनी स्थापना के 18 वर्ष पूरे किए हैं और इन 18 वर्षो में उत्तराखण्ड ने विकास के नए आयामों को छुआ है। राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, बागवानी आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किये है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी समृद्ध संस्कृति व विरासत पर गर्व है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close