IANS

पाकिस्तानी मंत्री ने ट्रंप के बयान की आलोचना की

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के एक दिन बाद पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को याद दिलाया कि सालों से पाकिस्तान को जन हानि उठानी पड़ रही है। पाकिस्तान की मंत्री का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कुछ नहीं करता है।

मजारी ने ट्वीट किया, “आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में पाकिस्तान के लोगों का ड्रोन हमले में मारा जाना गैरकानूनी है।”

मजारी ने कहा, “इतिहास ने एक बार फिर दिखाया है कि तुष्टीकरण काम नहीं करता है।”

डॉन न्यूज की रपट के मुताबिक, फॉक्स न्यूज से रविवार को बातचीत में ट्रंप ने अपने प्रशासन के साल 2018 की शुरुआत में पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती के फैसले का बचाव किया।

ट्रंप ने कहा, “हम पाकिस्तान को प्रति वर्ष 1.3 अरब डॉलर देते हैं..(बिन लादेन) पाकिस्तान में जिंदा रहता है, हम पाकिस्तान की मदद करते हैं, हम उसे 1.3 अरब डॉलर हर साल दे रहे हैं। हम अब इसे नहीं देते। मैंने इसे इसलिए बंद किया, क्योंकि वे अमेरिका के लिए कुछ नहीं करते हैं।”

मजारी ने ट्रंप के पाकिस्तान के खिलाफ निंदा को उन पाकिस्तानी नेताओं के लिए एक सबक बताया, जो अमेरिका की 9/11 के तुष्टीकरण में लगे हुए हैं।

मंत्री ने कहा, “चाहे चीन हो या ईरान, अमेरिका की काबू में रखने और अलग-थलग करने की नीति पाकिस्तान के सामरिक हितों से मेल नहीं खाती।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close