IANS

परिवारिक वजह से अभी तक बंगाल टीम से नहीं जुड़े शमी

कोलकाता, 19 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा केरल के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले मैच के लिए बंगाल टीम से खेलने की अनुमति मिलने के बाद भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पारिवारिक कारणों से अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। शमी आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टेस्ट टीम में शामिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने प्रति पारी 15-17 ओवर फेंकने की सीमा के साथ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की अनुमति दी है।

शमी को रविवार को टीम से जुड़ना था लेकिन वह अभी तक टीम के साथ नहीं है। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने इसकी वजह बताते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उनके परिवार में किसी का निधन हुआ है। वह अभी परिवार के साथ हैं। उनके लिए परिवार हमेशा से पहली प्राथमिकता रहा है। वह शाम को यहां आ जाएंगे। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।”

मनोज ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्होंने यह कुछ जानबूझ कर किया है। इसके पीछे वजह है।”

शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह सोमवार शाम तक टीम से जुड़ सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close