जेट एयरवेज के लिए कोई बेल-आउट नहीं : प्रभु
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने सोमवार को जेट एयरवेज को किसी भी तरह की वित्तीय बेलआउट या छूट प्रदान करने की संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि यह कंपनी के प्रबंधन का विशेषाधिकार है कि वह विमानन कंपनी का सहज संचालन सुनिश्चित करने के लिए नीतियों को लागू करें। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार, सरकार मौजूदा नियंत्रण मुक्त नीति के माहौल में क्षेत्र-विशिष्ट मुद्दों की ओर देख रही है।
प्रभु ‘एयरसेवा 2.0 वेब पोर्टल और मोबाइल एप’ के उन्नत संस्करण के लांच के मौके पर एयरलाइन को संभावित बेलआउट पैकेज देने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।
इसके अलावा, नागर विमानन सचिव आर.एन. चौबे ने कहा कि विमानन कंपनी हवाईअड्डा संचालकों के शुल्कों को चुकाने के लिए कुछ समय चाहती है।
चौबे ने हालांकि कहा कि मामले को विमानन कंपनी और विमान संचालकों को आपस में सुलझाना चाहिए और मंत्रालय की इन वाणिज्यिक लेन-देन में कोई भूमिका नहीं है।
विमानन कंपनी मौजूदा समय में ब्रेंट ईंधनों में बढ़ोत्तरी, कमजोर रुपये और उच्च ईंधन मूल्यों व कम किरायों के बीच असंतुलन की वजह से वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है।