IANS

ओडिशा : विरोध के बाद बीयर बॉटलिंग संयंत्र रद्द

भुवनेश्वर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ढेंकनाल जिले में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में एक बीयर बॉटलिंग संयंत्र की मंजूरी को सोमवार को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा, “बलरामपुर गांव में पेड़ों की कटाई पर रेवेन्यू डिविजनल कमिश्नर (आरडीसी) की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने उस इलाके में बीयर बॉटलिंग प्लांट को रद्द करने का आदेश दिया।”

बलरामपुर गांव के झिनकारगडी जंगल में शराब कारखाने के लिए पेड़ों की कटाई से इलाके में तनाव फैल गया और इसे लेकर विपक्षी दलों व पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने सरकार की कड़ी आलोचना की।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले प्रस्तावित बीयर बॉटलिंग संयंत्र के लिए जिला प्रशासन को पेड़ों की कटाई रोकने का निर्देश दिया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close