IANS

कैलिफोर्निया : आग में मरने वालों की संख्या 80 पहुंची, 990 लापता

सैन फ्रांसिस्को, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 993 लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन ने यह जानकारी दी। बट काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, कैलिफोर्निया में 1,49,000 एकड़ कैंप फायर में रविवार शाम तक 77 लोगों की मौत हो चुकी थी और 9,700 घर तबाह हो गए थे।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, आठ नवंबर को ही लॉस एंजेलिस के पश्चिमोत्तर से शुरू हुई दक्षिण कैलिफोर्निया में वूल्से फायर के नाम से प्रसिद्ध दूसरी आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 96,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को जला दिया है।

राज्य की वन एवं अग्नि रक्षक एजेंसी कैल फायर के अनुसार, वूल्से फायर 88 फीसदी तक नियंत्रित हो गई है।

लेकिन कैल फायर के अनुसार, कैंप फायर रविवार शाम तक मात्र 65 फीसदी नियंत्रित हुई है और यह 30 नवंबर तक पूरी तरह नियंत्रित नहीं होगी।

सैकड़ों प्रतिनिधि, राष्ट्रीय गार्ड ट्रप्स व अन्य कर्मी वहां अन्य शवों को तलाशने के लिए जले मकानों और वाहनों की छानबीन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे खतरनाक आग कैंप फायर से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close