IANS

हार्परकॉलिंस इंडिया ने लांच की महिला क्रिकेट पर विशेष किताब ‘फ्री हिट’

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व विख्यात पब्लिशर कंपनी हार्पर कॉलिंस ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्री हिट’ नामक किताब को लांच किया। यह किताब प्रसिद्ध लेखर पत्रकार सुप्रिता दास ने लिखी है जिसे महिला क्रिकेट की कई हस्तियों ने सराहा है। इस किताब के माध्यम से हार्पर कालिंस का उद्देश्य विश्व भर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावाने देने के लिए पब्लिसिंग कंपनी ने नामक भारतीय फैन कम्यूनिटी से साथ मिलाया है जो ‘फ्री हिट’ को दुनिया के 17 देशों मे अपने फैन्स के द्वारा लोकप्रिय करेगी।

इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स नामक संस्था बुक रीडिंग सेशन के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए दुनिया भर में फैले 72,000 प्रशंसकों को लेखिका के साथ एक्स्क्लूजिव चैट सेशन्स, महिला क्रिकेट की अनुसनी कहानियों को सुनने का मौका देगी।

हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले जा रहे महिला विश्व कप में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर और बहन हेमजीत कौर ने टीम का समर्थन करने के लिए इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स द्वारा अपील की थी। साथ ही महिला टीम की एक और सदस्य पूनम राउत ने भी इस प्लैटफॉर्म द्वारा टीम के प्रति अपनी शुभकामनाएं जाहिर की।

इस अनूठी पहल पर लेखिका सुप्रिता दास ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेटरों के जीवन में गहराई को नापते हुए और जिन्होंने खेल के अधिकार के लिए कड़ी मेहनत की, प्रायोजन चुनौतियों का सामना किया। लिंग आधारित वेतन अंतराल को सही किया और रास्ते में क्रिकेट प्रशासकों की तीव्र उदासीनता का सामना किया। यह एक ऐसी कहानी है जो खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने संघर्ष, जीत और रोमांच पर स्पॉटलाइट डालती है और हमें याद दिलाती है कि वे भी पुरुषों की टीम की तरह कई खुशियों और कामयाबियों का आधार है।”

इंडियन स्पोर्ट्स फैन भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फैन कम्यूनिटी है जिसके सोशल मीडिया प्लैटफोर्म ट्विटर पर 72000 से ज्यादा फौलोअर्स है। यह न केवल भारत में बल्कि लंदन और न्यूजीलैंड के साथ कई देशों मे फैला हुआ है। इस ग्रुप का जन्म एक व्हॉट्सएप ग्रुप से हुआ जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी और स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी हैं जिनमें ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता करनम मल्लेश्वरी, पूर्व गोलकीपर बलजीत सिंह डडवाल, स्पोर्ट्सकास्टर साहिल खट्टर और सुनील तनेजा, लीग ओनर्स के साथ-साथ कई दिग्गज शामिल है।

अपनी मार्की परियोजनाओं में इंडियन स्पोर्ट्स फैन ने भारत के पहले टी-20 प्रशंसक सर्वेक्षण का आयोजन किया, साथ ही फीफा विश्व कप-2018 और राष्ट्रमंडल खेल 2018 की विशेष कवरेज भी फैन्स के लिए मुमकिन की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close