जॉर्डन, मंटिन्यू के बीच लड़ाई का दृश्य संगीतमय था : ‘क्रीड-2’ निर्देशक
लॉस एंजेलिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी फिल्म निर्देशक स्टीवन केपल जूनियर का कहना है कि फिल्म ‘क्रीड-2’ की शूटिंग के दौरान माइकल बी. जॉर्डन और फ्लोरियन मंटिन्यू के बीच लड़ाई का दृश्य संगतीमय मालूम पड़ता था।
खेल पर आधारित फिल्म ‘क्रीड-2’ भारत में 30 नवंबर को रिलीज होगी।
स्टीवन ने एक बयान में कहा, “बॉक्सिंग के दृश्यों में माइक और फ्लोरियन इतने अच्छे थे कि आप भूल जाते हैं कि वे दृश्य को अच्छे से करने के दौरान किस चीज से गुजर रहे थे। याद रखें कि यह वास्तविक बॉक्सिंग के बिल्कुल उलट है, जहां हर पंच का एक परिणाम होता है और इसके पीछे भावनाएं होती हैं।”
उन्होंने कहा, “माइक और फ्लोरियन वास्तविकता का पुट लाने के लिए लय में बने रहने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही वे कोरियोग्राफी याद रखने की कोशिश भी कर रहे थे, जानने की कोशिश कर रहे थे कि कैमरा किधर है और पंच इस तरह से मारने की कोशिश करते थे कि एक-दूसरे के चेहरे पर लगे लेकिन चोट नहीं लगे। यह एक तरह से डांस जैसा था। यह संगीतमय जैसा महसूस हुआ।”
‘क्रीड-2’ फिल्म ‘क्रीड’ की सीक्वल और ‘रॉकी’ सीरीज की आठवीं फिल्म है।
भारत में इस फिल्म को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स लेकर आ रहा है।