कांग्रेस शिवराज के क्षेत्र के वनवासियों को पट्टा देगी : यादव
सीहोर, 18 नंवबर (आईएएनएस)| कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष और बुधनी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने क्षेत्र के मतदाताओं से वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वनवासियों को वन भूमि के पट्टे दिए जाएंगे।
सीहोर जिले की बुधनी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस ने यादव को मैदान में उतारा है।
यादव ने रविवार को नसरुल्लागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी के वनवासी पट्टा पाने से वंचित हैं, यहां के विधायक मुख्यमंत्री हैं, उसके बावजूद स्थानीय लोगों को पट्टा नहीं मिल पाया है।
यादव ने वनवासियों से वादा किया, “राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुधनी के सभी वनवासियों को वन भूमि पर पट्टे दिए जाएंगे। देश में जब मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार थी, तब वनभूमि का पट्टा देने का कानून बनाया गया था। लेकिन बुधनी में वन माफियाओं के कारण वनवासियों को पट्टा नहीं मिल पाया है।”
यादव ने आरोप लगाया, “बुधनी क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। एक तरफ यहां का बड़ा वर्ग शिक्षा से वंचित है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बेटे अमेरिका में शिक्षा अर्जित करने जाते हैं।”