IANS

रूसी ट्रोल के लिए सिर्फ फेसबुक जिम्मेदार नहीं : पूर्व सुरक्षा प्रमुख

 सेन फ्रांसिस्को, 18 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में रूसी ट्रोल के मामले को देखने में फेसबुक को उसकी गलतियों के लिए दोषमुक्त किए बिना फेसबुक के पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसियां, प्रशासक और मीडिया ने भी गलतियां की थीं।

  फेसबुक रूस से संबंधित फेसबुक खातों द्वारा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गलत सूचनाएं फैलाने की गतिविधियों के सामने आने के बाद से अमेरिकी सरकार के निशाने पर है।

शनिवार को वाशिंगटन पोस्ट में अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक में अगस्त तक मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर रहने वाले एलेक्स स्टामस ने स्वीकार किया, “फेसबुक को इन खतरों के प्रति और जल्दी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी तथा इसे और पारदर्शी तरीके से देखना चाहिए था।”

उनका यह बयान न्यूयार्क टाइम्स की उस रिपोर्ट के तीन दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि फेसबुक को रूसी गतिविधियों की जानकारी 2016 के वसंत ऋतु तक मिल गई थी। फेसबुक ने हालांकि इस बयान को नकार दिया है।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग पर चेतावनियों को नजरंदाज करने और बाद में उन्हें सार्वजनिक रूप से छिपाने का भी आरोप लगाया गया है।

स्टामस ने रूसी ट्रोल्स का पता लगाने में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की असफलता का आरोप लगाते हुए कहा, “अमेरिका की व्यापक खुफिया इकाई चुनाव से पहले रूसी सूचनाओं पर कार्रवाई करने योग्य जानकारी मुहैया कराने में विफल रही।”

स्टामस ने नेताओं पर तथ्यों और आंकड़ों को सिद्ध करने में असफल होने का आरोप लगाते हुए कहा, “हमें यह भी पता होना चाहिए कि 2016 की गर्मियों में प्रत्येक मीडिया संस्थान ने रसियन मेन इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट (जीआरयू) के हैकरों को प्रमुख डेमोक्रेट के ईमेल से मिलीं हजारों स्टोरीज दी थीं।”

उन्होंने कहा कि फेसबुक ने ना तो उन्हें कभी रूसी गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए कहा ना ही किसी ने कंपनी की जांच के बारे में झूठ बोलने का प्रयास किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close