IANS

तेलंगाना चुनाव : कांग्रेस की असंतुष्टों को मनाने की कोशिश

 हैदराबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)| तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से रविवार को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने बातचीत की।

  पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की अगुवाई में समिति ने यहां एक होटल में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की और उनको बागी उम्मीदवार के तौर चुनाव में नहीं उतरने के लिए मनाया।

संकटमोचकों ने असंतुष्ट नेताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी के सत्ता में आने पर उनको उपयुक्त पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने असंतुष्ट नेताओं को बागी के रूप में चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी, क्योंकि इससे कांग्रेस की अगुवाई में महाकुटंबी गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना धूमिल पड़ जाएगी।

पूर्व मंत्री पोन्नला लक्ष्मैया, वरिष्ठ नेता वी. हनुमंतराव, पार्टी प्रवक्ता राम्या राव व अन्य नेता समिति के सदस्यों से मिले और उनको कुछ सुझाव दिए।

समिति के सदस्यों से मिलने के बाद असंतुष्ट नेता पलवै श्रावंती ने एलान किया कि वह बागी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, 40-50 असंतुष्ट नेता अगले दो दिनों में समिति से मुलाकात करेंगे।

तेलंगाना की 119-सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। कांग्रेस ने अब तक 88 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस रविवार को सात और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी ने 25 सीटें तेलुगू देशम पार्टी समेत तीन सहयोगियों को देने का फैसला किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close