माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स पर अमेजन ईको डिवाइसेज की बिक्री शुरू
सेन फ्रांसिस्को, 18 नवंबर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने अमेजन से उनके दो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्षमता से लैस सहायक एलेक्सा को कॉर्टाना से जोड़ने को किए गए समझौते के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने खुदरा स्टोर्स पर अब अमेजन के ईको डिवाइसेज की बिक्री शुरू कर दी है।
‘द वर्ज’ की शनिवार की रपट के अनुसार, अमेजन के ‘ईको डॉट’ और ईको डिवाइसेज अमेरिका में ऑनलाइन और माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
माइक्रोसॉफ्ट चार साल पहले विंडो फोन पर कॉर्टाना को लेकर आया था। ‘विंडो 10’ में यह मूल क्षमता बन गया।
रपट के अनुसार, सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी अब इसे इसके वास्तविक उपभोक्ता-केंद्रित क्षेत्र से हटाकर व्यापारिक क्षेत्र में भेजती दिख रही है।
इसके अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अपना ध्यान लगातार अमेजन साझेदारी और एलेक्सा को साथ लाने पर है।
माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने पिछले वर्ष अपने वर्चुअल सहायकों को एक करने की घोषणा की थी।
माइक्रोसॉफ्ट ने दो एआई सहायकों के बीच पहला ऐसा एकीकरण इस वर्ष मई में हुए ‘बुल्ट 2018’ डेवलपर्स सम्मेलन में किया था।
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना की महाप्रबंधक मेगन सांडर्स और अमेजन एलेक्सा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टॉम टेलर ने बताया कि निकट भविष्य में एलेक्सा और कॉर्टाना साथ में कैसे काम करेंगे।