छग चुनाव : ट्विटर पर कांग्रेस का हैशटैग भाजपा के मुकाबले शीर्ष पर
रायपुर, 17 नवंबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच ट्विटर पर कांग्रेस का हैशटैग ‘सरगुजा विद राहुल’ 1,201 ट्वीटों के साथ भाजपा के मुकाबले शीर्ष स्थान पर रहा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरगुजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंबिकापुर रैली के ठीक एक दिन बाद शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने मोदी के जुबानी हमलों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के 15 सालों में किए कामों पर सवाल उठाए।
कार्यक्रम में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के अपने जन घोषणापत्र में शामिल वादों को राहुल गांधी की विचारधारा से प्रेरित बताया। इस दौरान कांग्रेस ने खास तौर से छत्तीसगढ़ के लिए अपने एक और ‘विजयी गीत’ का भी विमोचन किया।
विजयी गीत ‘कंधों से मिलते हैं कंधे..’ में लोगों द्वारा कांग्रेस को बदलाव के विकल्प के तौर पर दर्शाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस का हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में जगह बनाने में कामयाब रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 16 नवंबर को सरगुजा जिले के अंबिकापुर क्षेत्र में रैली के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधा था। जवाबी हमले में कांग्रेस ने अपने हैशटैग के जरिये ट्विटर पर साल 2013 के मोदी के भाषण का वीडियो डालकर भाजपा पर पलटवार किया, जिसे 1,201 ने पसंद किया।
यूं तो भाजपा की डिजिटल मीडिया कुशलता जगजाहिर है, लेकिन चुनाव के समय पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कांग्रेस के डिजिटल अभियानों को अच्छा ‘रिस्पांस’ मिल रहा है, वह राजनीतिक डिजिटल प्रचार के परिपेक्ष में निश्चित रूप से एक नए ट्रेंड को स्थापित कर रहा है।