सुरक्षा प्रबंधन में बीबीए पाठ्यक्रम की घोषणा
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के निजी सुरक्षा उद्योग (पीएसआई) में बेहतर और पेशेवर माहौल की रचना व विकास के उद्देश्य से सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (सीएपीएसआई) ने ‘सुरक्षा कौशल एवं नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018’ के दौरान सुरक्षा प्रबंधन में बीबीए पाठयक्रम की घोषणा की। नई दिल्ली में आयोजित इस दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (नोएडा) में स्नातक पाठ्यक्रम की पेशकश की गई।
सीएपीएसआई ने एक बयान में कहा कि छात्रवृत्ति के अवसरों के साथ विश्वस्तरीय संकाय और सलाहकारों के साथ विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए पूर्णकालिक स्नातक कार्यक्रम का लक्ष्य सुरक्षा स्पेक्ट्रम में उन्नत ज्ञान और कौशल के साथ युवा प्रतिभा को पेश करना है।
बयान के मुताबिक, इस डिग्री प्रोग्राम के पूरा होने पर सफल उम्मीदवारों के पास उस क्षेत्र में नौकरी के अवसर होंगे, जो 80 लाख से अधिक कुशल और अर्ध कुशल पेशेवरों को रोजगार प्रदान करेंगे। छात्रों को अधिक सहयोग के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों से सॉफ्ट लोन प्रदान करने के लिए संपर्क किया जा रहा है जो 20 वर्षो में देय होगा।
सीएपीएसआई के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा, “प्रौद्योगिकी और डिजिटल बूम की शुरुआत ने देश को कई तरीकों से लाभान्वित किया है, लेकिन यह सुरक्षा जोखिम भी बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश के गार्डमैन और सुरक्षाकर्मी समकालीन मुद्दों से निपटने के लिए पर्याप्त कुशल हैं, हमें पीएसआई को व्यवस्थित रूप से व्यवस्थित करने और शिक्षित, प्रशिक्षित और स्मार्ट कर्मियों को तैयार करने की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा, “सुरक्षा प्रबंधन में बीबीए के माध्यम से हमारा लक्ष्य भारतीय पीएसआई के समग्र विकास को हासिल करना है।”
दो दिवसीय ‘सुरक्षा कौशल एवं नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018’ 15 और 16 नवंबर को आयोजित किया गया था।