वित्त सचिव हंसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| वित्त सचिव हंसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह जानकारी दी। जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “वित्त सचिव हंसमुख अधिया इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वह वित्त मंत्रालय में चार सालों से थे और पिछले तीन सालों से राजस्व सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे।”
जेटली ने कहा कि सरकार चाहती थी कि वह कुछ वैकल्पिक क्षमता के साथ काम करना जारी रखें, लेकिन अधिया ऐसा करने को तैयार नहीं हुए।
मंत्री ने कहा, “उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुझसे कहा था कि वह 30 नवंबर, 2018 के बाद एक दिन भी अधिक काम नहीं करेंगे। वह अपना वक्त अपने पसंदीदा जुनून (अध्यात्म और योग) को समर्पित करेंगे और बेशक अपने बेटे के साथ वक्त बिताएंगे।”
हम सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को लेकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। जेटली ने राजस्व सचिव के रूप में अधिया के योगदान की सराहना की, जिन्होंने सुधारों की श्रंखला में अपना योगदान दिया, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना और आयकर दाखिल करने की प्रक्रिया ऑनलाइन करना शामिल है।