IANS

एप्पल के वीडियो एडीटिंग सॉफ्टवेयर के लिए थर्ड पार्टी एप स्वीकृत

सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने पेशेवर वीडियो निर्माताओं के लिए अपने पेशेवर वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम ‘फाइनल कट प्रो एक्स’ में एक थर्ड पार्टी वर्कफ्लो एक्सटेंशन तथा अन्य नए फीचर्स जोड़े हैं। वर्कफ्लो एक्सटेंशंस एप में मजबूती से जोड़ देता है। यह एडीटर्स को मीडिया फाइल को ‘फाइनल कट प्रो’ लाइब्रेरीज में भेजने की सुविधा देता है।

कंपनी ने कहा, “ये बदलाव इसे आम उपकरणों का उपयोग सरल कर देते हैं जो समीक्षा और ‘फ्रेम.आईओ’ के साथ स्वीकृति, ‘स्टॉट फुटेज ब्राउजिंग’ और ‘शटरस्टॉक’ के साथ खरीदारी जैसे पोस्टप्रोडक्शन काम सरल ‘कैटडीवी’ के साथ मीडिया संपत्ति प्रबंधन करते हैं।”

‘फाइन कट प्रो’ के शक्तिशाली मोशन ग्राफिक्स साथी ‘मोशन’ को भी उन्नत किया गया है जिसके तहत इसमें कलर ग्रेडिंग उपकरणों और प्रचलित ‘एलयूटीज’ के व्यापक सैट जुड़ गए हैं।

‘फाइनल कट प्रो’ का उन्नत एनकोडिंग साथी ‘कंप्रेसर’ 64 बिट के एक नए इंजन में पहुंच गया है जो उच्च फ्रेम और उच्च रिजोल्यूशन के वीडियो की इनकोडिंग के समय बेहतर प्रदर्शन के लिए उपयोगकर्ता के मैक की सारी मैमोरी का फायदा उठाता है।

मौजूदा ग्राहकों के लिए ‘फाइनल कट प्रो’ 10.4.4, मोशन 5.4.4 और कंप्रेसर 4.4.2 का मैक एप स्टोर पर निशुल्क अपडेट किया जाएगा वहीं नए ग्राहकों को इसके लिए कृमश: 24,900 रुपये, 3,999 रुपये और 3,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close