IANS

अमेरिकी नागरिक को रिहा करने का उत्तर कोरिया का कदम सरहानीय : पोम्पियो

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी नागरिक को रिहा करने के कदम की सराहना करता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में पोम्पियो ने कहा, “वाशिंगटन एक अमेरिकी नागरिक की रिहाई के लिए उत्तर कोरिया और स्वीडन के दूतावास के सहयोग की सराहना करता है।”

इससे पहले उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि देश ने अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक को निर्वासित करने का फैसला किया है।

केसीएनएन ने बताया कि अमेरिकी नागरिक ब्रूस बायरन लोरेंस को उत्तर कोरिया में 16 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था पर हिरासत में लिया गया था। इसने आगे बताया कि जांच के दौरान लोरेंस ने स्वीकार किया था कि उसने अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निर्देश पर देश में प्रवेश किया था।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि लोरेंस को कब निर्वासित किया जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close