Uttarakhand : वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से PMO ने ली चारधाम परियोजना की खबर
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव अरूण गोयल को वीडियोकांफ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम परियोजना सात पैकेजों में स्वीकृत है।
इसके अन्तर्गत प्रदेश में 53 कार्य स्वीकृत है, जिनमें से स्वीकृति प्राप्त 37 योजनाओं में 28 योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी और बताया कि 07 कार्यों में निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिस पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक में इस बारे में चर्चा की गई कि परियोजना में 04 कार्यदायी संस्थाआें यथा राज्य लोनिवि, एन.एच.आई.डी.सी.एल. तथा सीमा सड़क संगठन द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना में 87 प्रतिशत भूमि हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा भूमि के मुआवजे के रूप में 497 करोड़ रूपए वितरित किए गए हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव अरूण गोयल को बताया कि इस दौरान 3846 करोड़ रुपए से बनने वाली तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में 13 गांवों में से 12 गांवों की एनओसी प्राप्त हो चुकी है और अवशेष हाटगांव से एनओसी प्राप्त किए जाने की कार्रवाई चल रही है।
”105 करोड़ रुपए से बनने वाली देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का प्रकरण आपसी मध्यस्थता के द्वारा निस्तारित कर लिए जाएगा।” मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया।