पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, बोले-अगर नेहरु की वजह से मैं प्रधानमंत्री बना तो…
14 नवंबर को पंडित नेहरु की जयंती पर शशि थरूर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए विवादित भाषण दिया था। शशि थरूर ने कहा था कि आज अगर एक चाय बेंचने वाला प्रधानमंत्री है, तो सिर्फ नेहरु की वजह से। इस पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने पलटवार किया है।
पीएम मोदी ने शु्क्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह हर रोज अपने चार सालों का हिसाब देते हैं और कांग्रेस वाले अभी भी आंसू बहाते हैं कि चायवाला एक प्रधानमंत्री कैसे बन गया।
कांग्रेस का मानना है कि पं नेहरू के कारण ही आज एक 'चायवाला' प्रधानमंत्री बन पाया है। एक परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, तो मैं ये मानने को तैयार हूं कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व देते हैं: पीएम @narendramodi #KamalSangVikas pic.twitter.com/q5pxxBuepf
— BJP (@BJP4India) November 16, 2018
रैली में आगे उन्होंने कहा कि जब तक आप लोकतंत्र को नहीं समझोगे तो चायवाले को गाली देते रहोगे। उन्होंने कहा कि ये कह रहे हैं कि नेहरू की वजह से चायवाला प्रधानमंत्री बना, तो एक बार 5 साल के लिए अपने परिवार के बिना किसी को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखा दो।