स्पोटर्सफ्लैश ने लांच किया बांग्ला रेडियो चैनल
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| ऑनलाइन स्पोर्ट्स रेडियो चैनल स्पोटर्सफ्लैश अब बांग्ला भाषा में रेडियो कॉमेंट्री प्रसारित करेगा। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर अपने बांग्ला रेडियो चैनल के लांच का ऐलान किया।
यह रेडियो चैनल खेलों को अब बंगाली भाषा में प्रसारित करेगा। इसके अलावा अहम मैचों से पहले चैट शो भी आयोजित किए जाएंगे।
इस चैनल ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ ऑनलाइन कॉमेंट्री करने का करार किया था। चैनल क्रिकेट और फुटबाल के इतिहास को लेकर भी कार्यक्रम चलाएगा। साथ ही खिलाड़ियों के जीवन पर भी शो आयोजित करेगा।
यह चैनल आईएसएल और आई-लीग के मैचों को भी प्रसारित करेगा।
स्पोर्ट्स फ्लैश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा ने कहा, “हमारा मकसद श्रेत्रीय दर्शकों को कंटेंट मुहैया करना है। हम इंग्लिश और हिन्दी दोनों में ऐसा कर रहे हैं। हमें अभी तक काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं। हमारा मकसद पांच श्रेत्रियों भाषा में प्रसारण करना है।”
यह चैनल इस साल जनवरी में लांच हुआ है जो तमाम खेल कार्यक्रमों को प्रसारित करता है।