IANS

आईएसएल-5 : छेत्री-मीकू की जोड़ी पर निर्भर है बेंगलुरू एफसी

 बेंगलुरू, 15 नवंबर (आईएएनएस)| स्ट्राइकर हमेशा जोड़ी में शिकार करते हैं और हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में इस बात को सुनील छेत्री तथा मीकू से बेहतर कोई साबित नहीं कर सकता। बेंगलुरू एफसी की इस जोड़ी ने पिछले सीजन 24 गोल किए थे, जिसमें वेनेजुएला के मीकू के नाम 14 तो भारतीय खिलाड़ी छेत्री के नाम 10 गोल थे।

 बेंगलुरू ने इस पांचवें सीजन में अभी तक 10 गोल किए हैं जिसमें सात गोल तो इस जोड़ी ने दागे हैं जिससे कार्लोस कुआड्राट की यह टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही है।

मीकू और छेत्री के बीच की कैमेस्ट्री काफी अच्छी है और दोनों एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं। मीकू सेंटर फॉरवर्ड हैं तो वहीं छेत्री लेफ्ट विंग पर खेलते हैं। दोनों पेनाल्टी बॉक्स के सामने अपने मूवमेंट का काफी चतुराई से काम लेते हैं और इसी कारण इन दोनों को पकड़ना विपक्षी टीम के डिफेंडरों के लिए परेशानी का सबब हो जाता है।

मीकू ने कहा, “हमारा मैदान पर संपर्क शानदार है। हमारी शारीरिक भाषा से हम अच्छी तरह संपर्क कर पाते हैं। एक को देख कर दूसरा समझ जाता हैं कि वह क्या सोच रहा है। इसी कारण हमें पिछली बार परिणाम मिला। हम इस बार भी ही करना चाहते हैं।”

मीकू पर जब विपक्षी खिलाड़ी ध्यान देते हैं तो इससे छेत्री को अपना खेल खेलने का मौका मिल जाता है। यह बात बेंगलुरू के पक्ष में साबित होती है। यह कारण है कि बेंगलुरू पिछले 16 मैचों में सिर्फ एक बार ही गोल न कर पाने में विफल रही है।

छेत्री ने कहा, “मीकू शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और वह अपनी बेहतरीन योग्यता सभी को दिखा रहे हैं। इससे हम सभी को फायदा हो रहा है।”

दोनों खिलाड़ी मौकों की अहमियत को जानते हैं और बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। दोनों के अधिकतर गोल मैच के नाजुक समय पर आए हैं। इसका हालिया उदाहरण बेंगलुरू एफसी का एटीके के खिलाफ खेला गया हालिया मैच था जहां उसे 2-1 से जीत मिली थी।

बढ़त लेने के बाद एटीके उसे अच्छी तरह से बचा रही थी, लेकिन मीकू के शानदार गोल ने मैच बेंगलुरू की तरफ पलट दिया और हाफ टाइम से पहले टीम की वापसी कराई। दूसरे हाफ में एक और गोल कर बेंगलुरू ने पूरे तीन अंक अपने नाम किए थे।

छेत्री को चिर प्रतिद्वंदी केरला ब्लास्टर्स एफसी खेले गए मैच में चोट लग गई थी और इसी कारण वह दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए थे।

वह इसी कारण शनिवार को भारत और जॉर्डन के बीच होने वाले दोस्ताना मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसी भी संभावना है कि वह एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम से भी बाहर रह सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close