विराट को शुरुआत की 10-15 गेंदों में रोकना होगा : हेसन
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने अपनी टीम को सलाह देते हुए कहा है कि भारत के आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को रोकना अहम होगा।
हेसन ने कहा है कि विराट को अगर शांत रखना है तो उन्हें शुरुआती 10-15 गेंदों में रोकने की जरूरत है और रोहित को रोकने के लिए शुरुआत से ही आक्रामक होना होगा। यह दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं। अगर इन्हें विपक्षी टीम शांत रख पाती है तो भारत परेशानी में आ सकता है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेसन के हवाले से लिखा है, “अहम बात यह है कि अगर आप विराट कोहली को शुरुआती 10-15 गेंदों पर रोक सकते हैं तो वह रन बनाने के लिए जोखिम उठाएंगे और वहां आपको मौका मिलेगा।”
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा, “आप ऐसा कैसे करेंगे यह विकेट पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप कोई जादुई फॉर्मूला निकालते हैं तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह पूरे विश्व में तुरंत फैलेगा।”
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच नियुक्त किए गए हेसन ने कहा है कि किवी टीम को रोहित के खिलाफ भी रणनीति की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “रोहित इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनकी यह फॉर्म काफी लंबे समय से जारी है। रोहित के बारे में खास बात यह है कि एक बार वह अगर सेट हो गए और अपनी लय में आ गए तो वह गेंदबाजों पर खतरनाक तरीके से हावी होते हैं। नई गेंद संभालने वाले गेंदबाजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह रोहित पर अटैक करें चाहें वह स्विंग से करें या कुछ अलग करके।”
न्यूजीलैंड ने भारत को 2014 में अपने घर में 4-0 से मात दी थी। तब हेसन किवी टीम के कोच थे। हेसन ने इस बार कहा है कि न्यूजीलैंड टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम करेगी।
उन्होंने कहा, “पिछली बार हमने सीरीज 4-0 से जीती थी जिसमें एक मैच टाई रहा था। मुझे लगता है कि इस बार न्यूजीलैंड टीम 3-2 से जीतेगी। यह कड़ी सीरीज होगी।”