कौन बनेगा करोड़पति में प्रस्तुति से ‘सिक्स पैक बैंड 2.0’ ने दिल जीता
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)| वयस्क जो कर सकते हैं, बच्चे उससे बेहतर कर सकते हैं और संगीतकार समीर टंडन द्वारा बनाए गए बैंड ‘सिक्स पैक बैंड 2.0’ ने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के बाल दिवस विशेष शो में यह साबित किया है।
इस बैंड ने कौन बनेगा करोड़पति के बाल दिवस इसपेशल शो में ‘दिमाग के ताले तोड़ ना’ समेत कई बॉलीवुड के गाने पर पर प्रदर्शन किया और लोगों का दिल जीत लिया।
‘सिक्स पैक बैंड 2.0’ मानसिक स्वास्थ्य या विकलांगता से प्रभावित टीनेजर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देनेवाला प्लेटफार्म है। इसके दूसरे संस्करण में छह टीनेजर हैं, जिनकी उम्र 13 से 18 साल के बीच है (3 लड़कियां और 3 लड़के), जिनके नाम अनन्य हालार्नकर, अंजली रमेश, मैत्रेय माटाले, पार्थ पाध्य, प्रेरणा अग्रवाल और रिशान पाटिल हैं।
यह भारत का पहला ‘इसपेशल बैंड’ है। ‘सिक्स पैक बैंड 2.0’ देश के पहले ट्रांसजेंडर बैंड का दूसरा खंड है। इसका पहला खंड ब्रुक बांड रेड लेबल 6 पैक बैंड साल 2016 में बना था, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीता।
बैंड के प्रदर्शन पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “बच्चे मानवता का भविष्य हैं और ये अद्भुत प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जो मेरे लिए प्रेरणा हैं। उनकी भावन, उनकी ऊर्जा, उनका संकल्प और उनके जीवन की कहानियां बेहद प्रेरणादायक हैं। उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि कोई भी दिव्यांगता आपका रास्ता रोक नहीं सकती, अगर आपको सही प्यार और समर्थन मिले।”
बैंड के क्यूरेटर और कंपोजर समीर टंडन ने कहा, “इस बैंड का विचार मेरे मन में तब आया, जब मैं समावेशी समाज की धारणा पर चिंतन-मनन कर रहा था। मेरे दोस्त और मैंने इस पर चर्चा की और एक ऐसे बैंड का विचार किया, जो समावेशी हो। मैं गुरु ग्रंथ साहिब से हमेशा प्रभावित रहा हूं, जिसमें लिखा है – कुदरत के सब बंदे, सब रब के बंदे.। अगर भगवान ने हम सभी को बनाया है, तो हम उनके प्रति पक्षपात क्यों करें, जो हमसे अलग हैं। समावेशिता को एक समाज के रूप में हमें अंदर विकसित करने की जरूरत है।”