IANS

देश जल्द नक्सलवाद से मुक्त होगा : राजनाथ सिंह

रायपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करने गुरुवार सुबह रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश में नक्सलवाद 90 जिलों से सिमट कर 11 जिलों तक आ गया है। भारत जल्द ही नक्सलवाद मुक्त होगा।”

उन्होंने कहा कि नक्सली नक्सलवाद छोड़कर आत्मसमर्पण करें। छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनने पर यहां भी पूर्ण रूप से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

राजनाथ ने कहा कि विगत दिनों हुई जनसभाओं और प्रथम चरण के मतदान को देखकर पता चलता है कि छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा और विश्वास भाजपा सरकार पर बढ़ा है।

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस और अन्य सभी विपक्षी पार्टियां विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही हैं। कांग्रेस की हालत खराब है वह अपनी राजनीतिक ताकत खो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुख्यमंत्री भी प्रोजेक्ट नहीं कर सकी । कांग्रेसी बिना दूल्हे की बारात लेकर आगे बढ़ी है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close