भोपाल में शनिवार को ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’
भोपाल, 15 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में इसी माह होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर नवाचार का दौर जारी है। इसी क्रम में राजधानी में 17 नवंबर को ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ भोपाल रन का आयोजन किया गया है।
इस मैराथन दौड़ की तैयारियों का संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत एवं जिलाधिकारी डॉ. सुदाम खाडे, खेल संचालक एस.एल. थाउसेन ने जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस मैराथन के आयोजन का उद्देश्य भोपाल जिले में शत प्रतिशत मतदान कराना है व मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
यह दौड़ तीन वर्गों में होगी। इसमें से 11 कि.मी एवं पांच कि.मी. की दौड़ के विजेताओं को आर्कषक नगद पुरस्कार, मेडल व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। 2 कि.मी. की वॉकथन में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें ट्रेडीशनल, मॉर्डन एवं पारम्परिक परिधानों का समावेश होगा।