कैलिफोर्निया आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 58 हुई
सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहा है। अभी तक 130 लोगों का पता लगाया जा चुका है।
सीएनएन ने बट काउंटी के शेरिफ और कोरोनर कोरी होनिया के हवाले से बताया कि अधिकतर लोग पैराडाइज से लापता हैं।
इसे कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह आग बताया जा रहा है।
यह आग नवंबर की सुबह लगनी शुरू हुई थी।
लापता लोगों की तलाश के लिए लगभग 461 लोग और 22 खोजी कुत्तों की टीम कस्बे और अन्य समुदायों में तलाश कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी काम कर रहे हैं। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जिसे हमें दुरुस्त करना है। मैं समझता हूं कि लोग अपने घरों में जल्द लौटना चाहते हैं और मैं इसमें सामंजस्य बैठा रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि शेरिफ विभाग उन लोगों से डीएनए के नमूने लेना शुरू करेगा, जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं।
कैलिफोर्निया अग्निशमन विभाग के मुताबिक, कैम्प फायर पर 35 फीसदी तक काबू पा लिया गया है। 10,000 से अधिक ढांचे जलकर खाक हो चुके हैं।
वूसले आग पर 52 फीसदी काबू पाया जा चुका है।
बीते सप्ताह कैलिफोर्निया में 230,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र जलकर खाक हो गया।