गौचर मेला VIDEO : 23 से 29 नवंबर तक लीजिए पहाड़ी पकवान, नृत्य-संगीत और खेलकूद का मज़ा
उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक गौचर मेला अब 23 से 29 नवंबर हो होगा, इससे पहले यह आयोजन हर वर्ष 14 नवंबर से शुरू हो जाता था।
A weeklong wave of festivities & celebrations await you in #Chamoli, at #GaucharFestival. Indulge in a diverse range of activities and take back some unforgettable memories.
To register: https://t.co/GaqYuMKBvd@satpalmaharaj @Chamoli @tsrawatbjp pic.twitter.com/d4yW93BIfn— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) November 9, 2018
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेला आयोजन की तारीख तय की गई हैं और मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई है।
Witness the live demonstration of emotions with a two day #Theatre Performance at #GaucharFestival from 24th to 25th November.
To register for the festival, please visit: https://t.co/GaqYuMKBvd
For further details, pls call Mr. Naveen chamola at 7895090282#StreetPlay #Gauchar pic.twitter.com/UDhHotQwtd— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) November 14, 2018
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग से मेले को भव्य बनाया जाएगा। उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस बार हर आयु वर्ग के युवाओं के बीच विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मेले में सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में रोचक खेलकूद, मैजिक सो, लज़ीज़ पहाड़ी पकवान, रोबोटिक डांस, तंदूरा डांस व पुराने पहाड़ी मंनोरंजन कार्यक्रम होंगे।