IANS

मप्र में काले धन के उपयोग को रोकने के पुख्ता इंतजाम : रावत

भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त ओ.पी. रावत ने बुधवार को कहा कि इस बार कालेधन के ज्यादा इस्तेमाल होने की संभावना है, इसीलिए आयोग की ओर से कालेधन के उपयोग को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे रावत ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “हर चुनाव में काले धन का उपयोग होता रहा है, इस बार काले धन के उपयोग की संभावना ज्यादा है, लिहाजा आयोग द्वारा काले धन के उपयोग को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।”

ज्ञात हो कि, अभी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हवाला के जरिए भेजी जाने वाली 500 करोड़ से ज्यादा की राशि पकड़ी गई है। कई जगह आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है। आधिकारिक तौर पर इसका ब्यौरा जारी होना अभी बाकी है।

रावत ने राज्य में चुनाव के लेकर अब तक हुई तैयारियों पर संतोष जताया। साथ ही कहा कि, अभी तक चुनाव की जो तैयारियां हुई है, उससे आयोग पूरी तरह संतुष्ट है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close