IANS

डालमिया सीमेंट ओडिशा में करेगी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश

 भुवनेश्वर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने कहा है कि वह ओडिशा में नए सीमेंट उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए कुल 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 डालमिया सीमेंट ने यहां मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण में भाग लिया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह राजगांगपुर और कटक में नया सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी।

डालमिया भारत समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया और डालमिया भारत सीमेंट के प्रबंध निदेशक व समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंघी कॉन्क्लेव में शामिल हुए।

महेंद्र सिंघी ने इस मौके पर कहा, “सुशासन, स्थिर राजनैतिक नेतृत्व, उद्योग-हितैषी नीतियां, लगातार आर्थिक विकास दर में बढ़त और कौशलयुक्त मानव श्रम की उपलब्धता ही डालमिया सीमेंट (भारत) लि. के ओडिशा में अपने कारोबार के विस्तार करने के प्रमुख प्रेरक हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य देश के तीन शीर्ष निवेश गंतव्यों में से एक है और निवेश कार्यान्वयन दर के मामले में सबसे आगे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना को लागू करने और सामाजिक अवसंरचना के साथ-साथ विकास से यहां अगले पांच सालों में सीमेंट की मांग में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी।

महेंद्र सिंघी ने कहा, “राज्य के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी और हमारा कारोबार पिछले तीन सालों में तेजी से बढ़ा है। आगे बढ़ने के लिए राज्य का उत्साह हमें विकास की अगली छलांग में भागीदार बनने के लिए मजबूर कर रहा है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close