गोबिंद सिंह लोंगोवाल दूसरी बार एसजीपीसी के अध्यक्ष नियुक्त
अमृतसर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| गोबिंद सिंह लोंगोवाल को मंगलवार को दूसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यहां फैसला, स्वर्ण मंदिर परिसर के भीतर एसजीपीसी महासभा की वार्षिक बैठक में किया गया।
एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष जागीर कौर और एसजीपीसी के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने लोंगोवाल के नाम को प्रस्तावित किया था।
एसजीपीसी सदस्यों ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को एसजीपीसी अध्यक्ष को नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था।
लोंगोवाल को पिछले साल नवंबर में पहली बार एसजीपीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
वहीं, गुरबचन सिंह करमोवाल और रघुजीत सिंह करनाल को फिर से क्रमश: महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एसजीपीसी, सिख धार्मिक मामलों की छोटी संसद मानी जाती है और इसका वार्षिक बजट लगभग 1,200 करोड़ रुपये है।
एसजीपीसी सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वारा, हरमिंदर साहिब सहित पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारों का प्रबंधन देखती है और सिख धार्मिक मामलों पर नियंत्रण रखती है। हरमिंदर साहिब अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर है।