अमेजन प्राइम वीडियो हिंदी में उपलब्ध
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने सर्च, नेविगेशन और ग्राहक समर्थन के यूजर इंटरफेस (यूआई) में हिन्दी भाषा को जोड़ने की घोषणा की है, जिसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 10 करोड़ और यूजर्स को अपने प्राइम मेंबरशिप से जोड़ना है।
हिंदी भाषा समर्थन अमेजन प्राइम वीडियो एप और प्राइमवीडियो डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और व्यापार प्रमुख गौरव गांधी ने एक बयान में कहा, “प्राइम वीडियो के ग्राहक आधार का विस्तार पूरे देश में है। हमारा मानना है कि सिर्फ स्थानीय भाषाओं में ही सामग्री की पेशकश करना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि प्राइम वीडियो एप और वेबसाइट को उनकी पसंद की भाषा में उपलब्ध कराना भी महत्वपूर्ण है।”
गांधी ने कहा, “हमें प्राइम वीडियो को हिंदी में उपलब्ध करा कर प्रसन्नता हो रही है, ताकि हमारे ग्राहकों का एक बड़ा आधार वर्ग हमारी सेवाओं का और अधिक आर्कषक अनुभव उठा सके।”