इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर जोए कोल ने संन्यास लिया
लंदन, 13 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड और चेल्सी के पूर्व मिडफील्डर जोए कोल ने 37 साल की उम्र में फुटबाल जगत से संन्यास की घोषणा की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोल ने कामना की है कि उनके अगले दो दशक भी उनके पिछले 20 साल के करियर की तरह गुजरें।
वेस्ट हाम की युवा अकादमी से निकले कोल ने इंग्लैंड के लिए 2001 में पदार्पण के बाद 2010 तक खेले गए 56 मैचों में 10 गोल दागे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा रहा। आशा है कि मेरे अगले दो दशक वैसे ही गुजरे, जैसे मेरे पेशेवर करियर में पिछले 20 साल गुजरे हैं।”
कोल ने 17 साल की उम्र में वेस्ट हाम के साथ पदार्पण किया था। इसके चार साल बाद ही वह टीम के कप्तान बन गए। 2003 में वह चेल्सी में शामिल हुए।
चेल्सी क्लब के साथ उन्होंने तीन प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप टूर्नामेंट जीते। इसके साथ वह टीम के साथ 2007-08 में चैम्पियंस लीग फाइनल में भी पहुंचे।
कोल ने कहा कि चेल्सी के साथ ट्रॉफियां जीतना विशेष रूप से उनके लिए खास था। इस क्लब के साथ बिताई यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी।