सोचा नहीं था फिर कभी क्रिकेट खेल पाऊंगी : मारूफ
प्रोविडेंस, 13 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारुफ को उम्मीद भी नहीं थी कि वह सर्जरी के बाद कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगी। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मारूफ की इस साल की शुरुआत में साइनस की समस्या के लिए सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
इस सर्जरी के कारण मारूफ को देखने में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने सुधार करते हुए महिला टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह बनाई।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में प्रशिक्षण के दौरान मारूफ को धुंधला दिखना शुरू हो गया था और उन्हें चिकित्सकों ने जल्द ही सर्जरी कराने की सलाह दी। साइनस की समस्या उनके दिमाग से जुड़ी हुई थी। चिकित्सकों ने कहा कि यह समस्या उनके जीवन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। सर्जरी के बाद भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा।
आईसीसी की वेबसाइट को दिए एक बयान में मारूफ ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्णथा। सर्जरी के बाद मुझे दवाईयां लेनी थी। मेरी आंखों पर असर पड़ रहा था। ऐसे में मुझे मैदान पर लौटने में समय लगा।”
मारूफ ने कहा, “यह काफी निराशाजनक था। एक समय पर मुझे लगा था कि मैं कभी क्रिकेट मैदान पर नहीं लौट पाऊंगी।”