IANS

मप्र : टोल प्लाजा मैनेजर को ब्लैकमेल किए जाने पर जवाब तलब

 भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने भिंड जिले के टोल प्लाजा मैनेजर को ब्लैकमेल किए जाने के मामले का विस्तृत ब्यौरा पुलिस अधीक्षक से मांगा है।

 मानवाधिकार आयोग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भिंड जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-92 पर स्थित टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित राठौर के मोबाइल से न्यूज ग्रुप पर अश्लील पोस्ट हुआ। इस पर कुछ लोगों ने राठौर को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया, जिसकी शिकायत देहात थाने में की गई।

राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य सबरजीत सिंह ने थाना प्रभारी द्वारा मामले की विस्तृत जानकारी होने से अनभिज्ञता जताए जाने पर पुलिस अधीक्षक, भिंड से वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन मांगा है।

भोपाल के श्यामला हिल्स थाने एवं महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची एक पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के साथ समझौता कराकर पीड़िता को थाने से चलता कर दिए जाने के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से 10 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close